भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों पर सख्त कार्रवाई: 10 निलंबित, 28 पर ब्लैक डॉट और जुर्माना

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रशासन ने 12 सितंबर को हुई घटना के बाद अब मंगलवार को बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत दर्जनों छात्रों पर निलंबन, जुर्माना और ब्लैक डॉट जैसी सख्त सजाएं दी गई हैं।

आदेश के अनुसार पहली श्रेणी में 10 छात्रों को एक वर्ष के लिए निलंबित किया गया है। दूसरी श्रेणी में 12 छात्रों को एक-एक ब्लैक डॉट और ₹25,000 का जुर्माना लगाया गया है। तीसरी श्रेणी में 16 छात्रों पर एक ब्लैक डॉट और ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है।आदेश में जिन नामों का उल्लेख है उनमें सिविल एवं अन्य विभागों के विद्यार्थी शामिल हैं। आदेश में मुरलीधर कुमार, अंकेश किरण, अस्तित्व कौशल, निशांत भूषण, आलोक कुमार, अमंत कुमार, ऋषभ राज, कुमार आदित्य, अभिषेक आनंद, सत्यं कुमार के नाम शामिल हैं। दस्तावेज़ में दूसरी व तीसरी श्रेणी की सूचियों में अन्य कई नाम भी प्रकाशित किए गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीन गतिविधियों में शामिल छात्रों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में कोई छात्र इस तरह की घटना में शामिल पाया जाता है तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

12 सितंबर का कॉलेज के कैंपस में हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना ने पूरे संस्थान में तनाव का माहौल बना दिया था। बताया जाता है कि कुछ छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरों की पहचान की और एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन इसके बाद करीब 50 छात्रों का झुंड, ज्यादातर हेलमेट पहनकर, मेन बिल्डिंग में घुस आया और उन्होंने उन छात्रों पर हमला किया जिन्होंने हमलावरों की पहचान की थी।
घटना ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। खासकर इसलिए कि इसी कैंपस में ट्रिपल आइटी भी संचालित होता है, जहां बाहरी छात्र पढ़ने आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं संस्थान की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ छात्रों की सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकती हैं।