भागलपुर से बड़ी खबर: बीसीई में मारपीट प्रकरण पर प्राचार्य का तबादला

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
भागलपुर इंजिनियरिंग कॉलेज में 12 सितंबर को हुई मारपीट की घटना और उसके बाद छात्रों के बीच फैली अशांति को लेकर अब प्रशासनिक स्तर पर सख्ती शुरू हो गई है। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय का तबादला कर दिया है। उन्हें दरभंगा स्थित तारामंडल-सह-विज्ञान संस्थान में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सुपौल के प्राचार्य डॉ. राजू मृदुलांजलि को भागलपुर बीसीई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
12 सितंबर को कॉलेज हॉस्टल में पुराने विवाद को लेकर दो छात्रों पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसके बाद दस छात्रों को निलंबित और 28 पर ब्लैक डॉट और जुर्माना लगाया गया था।