- डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सुरक्षा, फ्लैग मार्च और अपराधियों पर सख्ती को लेकर अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से पहले भागलपुर में प्रशासन और पुलिस ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए कड़ा कदम उठाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की अध्यक्षता में सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में 10 सीएपीएफ कंपनियां तैनात हैं और चार और कंपनियां एक-दो दिन में पहुंचेंगी। अधिकारियों को इलाके चिन्हित कर निरंतर फ्लैग मार्च चलाने का आदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र का निरीक्षण करेंगे और वलनरेबल टोलों के संभावित लोगों की पहचान करेंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी और फेक न्यूज या शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
चुनावी सभाओं में सुरक्षा को लेकर भी कड़े निर्देश दिए गए। हेलीपैड, मंच क्षमता, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जेड प्लस सुरक्षा के लिए डी एरिया और हैलीपैड पर बेरिकेडिंग अनिवार्य होगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर सख्ती बरतने, वाहनों की चेकिंग तेज करने, अंतरराज्य और अंतर जिला बॉर्डर पर सक्रिय चेक पोस्ट लगाने और मतदान से पहले वारंटियों की कुर्की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया। प्रत्येक थाना अपने क्षेत्र के सभी अपराधियों को बीएनएस की धारा 126 के तहत बॉन्डडाउन करेगा।
सीटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि काली पूजा समेत सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होंगे और अपराधियों पर किसी भी स्थिति में कड़ी कार्रवाई होगी। उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले किसी भी पदाधिकारी या कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, वरिष्ठ अधिकारी और नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।