रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
भागलपुर के बायपास थाना क्षेत्र स्थित सूर्यलोक कॉलोनी में रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चार लाख नकद समेत करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना उस वक्त घटी जब घर के सभी सदस्य रिश्तेदार के यहां मधुश्रावणी पर्व में शामिल होने गए हुए थे।
पीड़ित गृहस्वामी आईसीआईसीआई बैंक में पटना के स्टेट हेड पद पर कार्यरत हैं। चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कर दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
दस घंटे की प्लानिंग, सात ताले तोड़कर बड़ी सेंध
बैंक अधिकारी के भाई ऋषितोष झा ने बताया कि रविवार की दोपहर वे अपने छोटे भाई के ससुराल गए थे। जब वे देर रात करीब साढ़े आठ बजे लौटे, तो घर का ग्रिल ताला वैसा ही लगा मिला। लेकिन जैसे ही अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि घर के सभी कमरे और लॉकरों के ताले टूटे हुए हैं। सभी कीमती गहने, नकदी और कीमती सामान गायब थे।
बारिश बनी चोरों की ढाल
चोरों ने बारिश का फायदा उठाते हुए बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। करीब दस घंटे के अंदर उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली और सोने-चांदी के जेवरातों के साथ नकदी भी चुरा ले गए।
क्या-क्या हुआ चोरी?
सोने की अंगूठियाँ, हार, मंगलसूत्र, कंगन
चांदी के लॉकेट, सिक्के और अन्य जेवर
जमीन खरीदने के लिए रखा गया ₹4 लाख नकद
तीनों भाइयों के परिवार की विवाह उपहार और निजी संपत्ति
पुलिस की प्रतिक्रिया
विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि घटना गंभीर है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।