बेल्ट्रॉन कर्मियों की हड़ताल से ठप पड़ा ई-गवर्नेंस: कंप्यूटरीकृत कामकाज पर पड़ी सीधी मार


न्यूज स्कैन ब्यूरो,  कटिहार
सरकारी कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्राॅन कर्मी के हड़ताल पर जाने से कंप्यूटरीकृत कार्यो के निष्पादन पर व्यापक असर पड़ रहा है। वही आमजनो को भी काफी परेशानी हो रही है। जबकि आमजनमानस को बेल्ट्राॅन कर्मी के हड़ताल पर जाने से दफ्तर से निराश लौटना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बेल्ट्राॅन कर्मी संपूर्ण राज्य मे अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है। वही शनिवार को परिवहन कार्यालय में मोबाईल नंबर जुड़वाने आये राजेश कुमार चौरसिया को हड़ताल होने के कारण बिना काम करवाये वापस लौटना पड़ा। उन्होने बताया मेरे गाड़ी का प्रदूषण कागज नंबर जुड़े नही रहने के कारण नही बन पा रहा है। इसलिए मै आज परिवहन कार्यालय आया हूॅ। लेकिन हड़ताल रहने के कारण मेरे कार्य का निष्पादन नहीं हो सका । वही जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि बेल्ट्राॅन कर्मी के हड़ताल पर जाने से चालान ,लाईसेंस सहित कंप्यूटरीकृत सभी प्रकार का कार्य ठप है।