न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल / मरौना
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से मरौना प्रखंड की बीडीओ रचना भारतीय के नेतृत्व में गुरुवार को मरौना थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
CAPF जवानों एवं मरौना थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ यह फ्लैग मार्च भलुआही, जनार्दनपुर एवं खंगरपुरा गांवों में किया गया। मार्च के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर बीडीओ रचना भारतीय ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, इसे भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अफवाहों या अनुचित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतदाताओं को निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा बलों की सघन मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा का भरोसा नजर आया। इस दौरान स्थानीय लोग प्रशासनिक सक्रियता की सराहना करते देखे गए।
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मरौना में बीडीओ रचना भारतीय ने सीएपीएफ व पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
