बांका में तेज रफ्तार गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत,पत्नी-पुत्री घायल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर–हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और पुत्री घायल हो गईं। हादसा कटियामा चौक के पास सड़क की जर्जर स्थिति के बीच हुआ।

मृतक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के शासन गांव निवासी 35 वर्षीय सुमन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी ललिता देवी और छोटी पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बौसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुमन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और पुत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।

घटना के बाद गैस टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर रजौन थाना के एसआई रामभरोस महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने प्रशासन से दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।