बांका में घर में पंखा लगाने के दौरान करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

बांका के अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बनहरा गांव में शुक्रवार को करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अफसर कलंदर के रूप में हुई है। इस अचानक हुई घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया है।

परिजनों ने बताया कि अफसर घर में लगे पंखे को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वे मौके पर ही गिर पड़े और बेहोश हो गए। परिवार के लोग उन्हें आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिजन बदहवास होकर रो-रोकर गिर पड़ रहे हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार अफसर मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी असामयिक मौत से पूरा गांव गहरे शोक में है।