न्यूज स्कैन ब्यूरो। बांका
बांका नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति बालमुकुंद सिंहा ने बुधवार को नगर परिषद सभागार में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें शपथ जिला उप विकास आयुक्त ब्रजकिशोर लाल ने दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में उपसभापति डॉ. विनीता प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीनिवास, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, सभी वार्ड पार्षद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभापति ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर का सर्वांगीण विकास है। उन्होंने कहा, “साफ-सफाई, जल निकासी, सड़क, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।” उन्होंने नगरवासियों और सभी पार्षदों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “जनसहभागिता से ही विकास संभव है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर परिषद की योजनाएं पारदर्शी ढंग से और जनहित को ध्यान में रखते हुए लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह ने नगर में एक सकारात्मक वातावरण का संचार किया है। अब सभी की निगाहें नव निर्वाचित सभापति की कार्यशैली और विकास कार्यों पर टिकी हैं।