बांका में सोना चांदी दुकान में लूटपाट और गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग के लिए सड़क जाम किया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

बांका के बौंसी शहर के स्टेशन रोड पर शनिवार देर शाम हुई लूटपाट और गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। मारवाड़ी समाज के युवा सोना-चांदी व्यवसायी नवीन भुवानिया (41 वर्ष), पुत्र शिव भुवानिया को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए गोलियां बरसाईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग की, जिनमें दो गोली मिसफायर हुई जबकि चार गोलियां नवीन के सीने और पेट में लगीं।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल नवीन को रेफरल अस्पताल, बौंसी पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया। हालांकि, देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नवीन की मौत की खबर मिलते ही रविवार की सुबह परिजनों और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक लोगों की भारी भीड़ जुट गई और शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दुकान से सोना-चांदी लूटकर स्टेशन की ओर फरार हो गए। सभी हमलावर युवा बताए जा रहे हैं और उनके चेहरे खुले थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अर्चना कुमारी, थाना प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान को सील कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

व्यवसायी की मौत से पूरे क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। लोग शासन-प्रशासन से अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।