बांका। जिला के कांवर यात्रा मार्ग पर स्थित जिलेबिया मोड़ और धौरी धर्मशाला के पास सहकारी मंडप का उद्घाटन सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री प्रेम कुमार के कर-कमलों से किया गया। इस मंडप का निर्माण सहकारिता विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
मंडप में कांवरियों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है, साथ ही उन्हें मुफ्त में पानी व चाय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री प्रेम कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मंडप सहकारिता विभाग की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा और साथ ही कांवरियों को भी यात्रा में राहत प्रदान करेगा।
इस अवसर पर संयुक्त निबंधक प्रभाकर कुमार, संयुक्त निबंधक ऑडिट मुकेश कुमार, एम.डी. पप्पू कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी बांका मोहम्मद जैनुल आब्दीन अंसारी सहित जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष व सहकारिता परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने सहकारिता विभाग के इस प्रयास की सराहना की।