बांका। बिहार के बांका जिले के पुनिसिया गांव में रविवार को एक विचित्र घटना सामने आई, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक गाय ने हमला कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान बाराहाट निवासी के रूप में हुई है, जो इंग्लिश मोड़ की ओर अपने घर से पैदल जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति जैसे ही पुनिसिया गांव के पास पहुंचे, तभी एक गाय ने उन पर अचानक हमला कर दिया। देखते ही देखते मौके पर तीन से चार अन्य गायें भी आ गईं और स्थिति भयावह हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों की मदद से गायों को भगाया।
घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। खासकर राहगीरों में डर बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें।