बांका। जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमा घाट के पास रविवार को चांदन नदी में डूबने से 11 वर्षीय बालक शुभम कुमार की मौत हो गई। शुभम वासुदेवपुर गांव निवासी बबलू शर्मा का पुत्र था। घटना के समय शुभम अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था और नहाने के लिए चांदन नदी में उतरा, जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
साथ मौजूद बच्चों ने तुरंत गांव जाकर घटना की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शुभम को नदी की झाड़ियों से बाहर निकाला गया और परिजन उसे लेकर अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और बहाव तेज हो गया था। इसी वजह से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।