न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
जिले के अमरपुर नगर पंचायत में पदस्थापित सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अभिलाषा अपूर्वा ने कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह और कार्यालय कर्मी राजीव पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना बांका में आवेदन देकर दोनों पर कार्यस्थल पर जातिगत उत्पीड़न और अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया है।
अभिलाषा अपूर्वा का कहना है कि जुलाई 2024 से अमरपुर नगर पंचायत में कार्यरत रहने के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी और एक कर्मी लगातार उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते रहे। आरोप है कि दोनों अधिकारी उन्हें “छोटी जाति की महिला” समझकर अपमानित करते हैं और अन्य स्टाफ को भी उनके खिलाफ भड़काते हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि 23 अगस्त 2025 को अमरपुर राजस्व कचहरी परिसर में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने अमरपुर अंचल अमीन मधुलता देवी के समक्ष उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी की। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित अधिकारी अक्सर उनके पहनावे पर अनुचित टिप्पणी करते हैं, छोटी-छोटी बातों पर फटकारते हैं और उनका मानदेय भी रोक देते हैं। इन कारणों से वह लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही हैं।
बांका एससी/एसटी थाना अध्यक्ष देवानंद पासवान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पुलिस टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर प्रारंभिक जांच में जुटी।