- बांका के बनहरा गांव की शर्मनाक घटना
न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत बनहरा गांव में अंधविश्वास ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। गांव में एक महिला और उसके पुत्र को डायन बताकर न केवल प्रताड़ित किया गया, बल्कि बुरी तरह पीटा भी गया।
घटना की शिकार वीणा देवी और उनके पुत्र आशीष कुमार इस समय गंभीर हालत में अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों को शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़िता वीणा देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से उन्हें डायन बताकर प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट रूप से रेखा देवी, मुकेश तांती और तुलसी देवी के नाम लेते हुए बताया कि इन लोगों ने पहले उन्हें गांव छोड़ने की धमकी दी और फिर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने वीणा देवी पर टोना-टोटका कर किसी की बहू को बीमार करने का आरोप लगाया और इसी बहाने से मारपीट शुरू कर दी।
वीणा देवी ने इस संबंध में अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस शर्मनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से मांग की है कि अंधविश्वास के नाम पर होने वाली ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और महिला इसका शिकार न हो।
पृष्ठभूमि में गंभीर सवाल
यह पहली बार नहीं है जब बांका जिले या बिहार के अन्य ग्रामीण इलाकों में डायन बताकर किसी महिला को प्रताड़ित किया गया हो। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि आज भी समाज के कई हिस्सों में अंधविश्वास किस कदर जड़ें जमाए हुए है।