बांका में आचार संहिता को जिला प्रशासन की बैठक, निष्पक्ष चुनाव को लेकर की गई समीक्षा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथियों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता के पालन और चुनावी तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के मिनी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, बांका ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक बांका, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी दलों से आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गतिविधि की सतत निगरानी और निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन न हो।

उन्होंने बताया कि बांका जिले में दूसरे चरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो।

बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई ताकि जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।