न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज में आगामी 24 अगस्त को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के सेवा को लेकर बजरंग दल की ओर से सेवा शिविर लगाया जाएगा। सेवा शिविर को लेकर बुधवार को पटेल चौक महावीर मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि फारबिसगंज के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस में हर साल की तरह इस साल भी बजरंग दल के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्टॉल लगाकर शुद्ध पानी,कच्चा चना,शरबत,और चॉकलेट के साथ मेडिकल उपचार की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा महावीर झंडा जुलूस में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।24 अगस्त दिन रविवार को लगभग दो लाख श्रद्धालुओं को शामिल होने की संभावना है।श्री सोनी ने कहा बजरंग दल के द्वारा कई सालों से महावीरी झंडा जुलूस में स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को सेवा दी जा रही है।साथ ही भ्रमण के दौरान जुलूस में अगर किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी होगी तो बजरंग दल के स्टॉल पर कार्यकर्ता से मिलकर श्रद्धालु हर संभव मदद ले सकते हैं।
बैठक में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी,नगर संयोजक बिट्टू शाह, विकास श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, मोहन सोनी, पलासी संयोजक कुंदन कामत, राहुल सोनी, लालू कामत, सोनू मिश्रा, प्रकाश सिंह, यशवंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

महावीरी झंडा में बजरंग दल श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाएगा स्टॉल

