दुर्गा पूजा पर बजरंग दल सेवा शिविर लगा कर श्रद्धालुओं की करेगा सेवा

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज में दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर बजरंग दल की ओर से सेवा शिविर लगाया जाएगा।सेवा शिविर के आयोजन को लेकर रविवार को सुल्तान पोखर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बजरंग दल की बैठक पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें पूजा के दौरान शिविर लगाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी जिले भर में हो रहे दुर्गा पूजा के मेले में श्रद्धालुओं को अष्टमी और नवमी के दिन बजरंग दल स्टॉल लगाकर शुद्ध पानी पिलाएंगे। उन्होंने कहा जिले भर के सभी पूजा पंडाल के पास बजरंग दल का स्टॉल लगेगी और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का समस्या एवं दिक्कत हो जाए तो ऐसी स्थिति में वह बजरंग दल के स्टॉल पर कार्यकर्ता से मदद ले सकते हैं। कार्यकर्ता हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे l श्री सोनी ने कहा दुर्गा पूजा के दौरान कई सालों से बजरंग दल के द्वारा सेवा कार्य चलाते आ रहे हैं और आगे भी निरंतर चलता रहेगा। बजरंग दल के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से आए दिन सेवा में लगे रहते हैं।
मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, नगर संयोजक बिट्टू साह, विकास श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, संजू सिंह, अमन झा, मोहन सोनी, प्रभाकर कुमार, यशवंत शर्मा ,जानू मंडल, अमित भगत, पवन भगत, ललित यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।