न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
लोक आस्था के महापर्व छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के लिए बजरंग दल की ओर से विभिन्न छठ घाटों पर निःशुल्क गाय के दूध का वितरण किया जाएगा। शुक्रवार को फारबिसगंज सुल्तान पोखर स्थित शिवालय मंदिर के प्रांगण में बजरंग दल की बैठक में कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा के मौके पर सुबह पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को अर्घ्य के लिए बजरंग दल के द्वारा निःशुल्क गाय का दूध वितरण किया जाएगा l उन्होंने कहा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के मदद के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे।श्रद्धालु किसी भी प्रकार के मदद के लिए पूजा स्थल के बगल में बजरंग दल का लगे स्टाल पर जाकर कार्यकर्ता से मदद ले सकते हैं।श्री सोनी ने कहा बजरंग दल सेवा,सुरक्षा और संस्कार के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है।इस तरह का सेवा कार्य बजरंग दल के द्वारा कई सालों से चलते आ रहा है और समस्त सनातनियों के आशीर्वाद से आगे भी धार्मिक आयोजन पर सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
बैठक का संचालन नगर संयोजक बिट्टू साह ने किया l मौके पर उपस्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, नगर संयोजक बिट्टू साह, विकास श्रीवास्तव यशवंत शर्मा, अंकित गुप्ता, मोहन सोनी, पवन भगत, सोनू राय, कौशल सोनी, चंदन मिश्रा ,श्याम सोनी, विवेक राय, सोनू सोनी, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छठ घाट पर बजरंग दल की ओर से व्रतियों के बीच अर्घ्य के लिए किया जाएगा दूध का वितरण














