- नवरात्र में उमड़ा आस्था का सैलाब, अष्टमी-नवमी को लगता है भव्य मेला
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव स्थित 18 भुजाओं वाली मां वैष्णवी दुर्गा का मंदिर इन दिनों श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।
कहा जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व कामाख्या से आए अघोरी साधु लाल बाबा ने इस स्थान को मां दुर्गा की उपासना के लिए उपयुक्त बताया था। उनके सुझाव पर स्वर्गीय शिव सिंह ने वर्ष 1969 में मंदिर की नींव रखी थी। तभी से यहां नियमित पूजा-अर्चना का क्रम जारी है।
नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में अष्टमी, नवमी और विजयादशमी पर भव्य मेले का आयोजन होता है। हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से यहां पहुंचकर डलिया चढ़ाते हैं और मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
चारों ओर फैली हरियाली के बीच स्थित यह मंदिर अपने मनमोहक दृश्य से भक्तों का मन मोह लेता है। स्थानीय ग्रामीणों—बैजानी, फुलवरिया, जमीन और मकससपुर गांवों के लोगों—के सहयोग से मंदिर का विस्तार कर इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है।
आज यह मंदिर पूरे इलाके का प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है, जहां हर वर्ष नवरात्र पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है।