न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
बिहार में अपराध और अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजातरीन मामले में अररिया में किशनगंज के एक कारोबारी से बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने तीन लाख से अधिक की राशि को लूटने का प्रयास किया।कारोबारी ट्रैक्टर से अररिया से किशनगंज के बहादुरगंज जा रहे थे। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया के पास की है।कारोबारी किशनगंज जिला के बहादुरगंज के अंजार टोला वार्ड संख्या 14 का रहने वाला कदर पिता मसूद आलम था।जो अररिया में लोहा बेचकर ट्रैक्टर से बहादुरगंज अंजार टोला अपना घर जा रहा था। घटना के बाद अपराधी बाइक से तेज गति से भाग रहे थे। इसी क्रम में सामने से आ रही गाड़ी से बाइक टकरा गया जिसमें दो अपराधी बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए बदमाशों में पहला अपराधी शहाबुद्दीन उर्फ ननका पिता शमशुल पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया चकला पंचायत के बेलाचंद सुखिया का रहने वाला है।वहीं पकड़े गए दूसरे अपराधी मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भिट्ठा टोला जोरावरगंज का रहने वाला कासिम पिता कय्यूम साह है।दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गाड़ी से टकराने के बाद हादसे के उपरांत एक अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
सूचना के बाद एसपी अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। घायल दो बदमाशों में से एक की हालत चिंताजनक है।जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। वही फरार हुए एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। घायल दोनों बदमाश पूर्णिया और मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं।तीसरे की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया के समीप का है।एक बाइक पर बदमाश तीन की संख्या में थे।दो की गिरफ्तारी की गई है।जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब रहा है,उसकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।उन्होंने ट्रैक्टर से जा रहे कारोबारी से लूट के प्रयास किए जाने के लिए तीनों बदमाशों के अंतरजिला के होने की बात कही और जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लेने की बात कही।