विधानसभा चुनाव : जिला कार्मिक कोषांग के नोडल और अन्य कर्मियों की बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

अपर समाहर्त्ता, राजस्व सह-वरीय पदाधिकारी, जिला कार्मिक कोषांग, सच्चिदानंद सुमन की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग के नोडल एवं अन्य सदस्यों की संयुक्त बैठक की गई।
अपर समाहर्त्ता द्वारा प्रथम प्रशिक्षण तामिला प्रतिवेदन इत्यादि की जानकारी ली गई तथा द्वितीय प्रशिक्षण से पूर्व कार्य योजना की समीक्षा की गई। उनके द्वारा निम्न निदेश दिया गया। सभी निर्वाची पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पत्र देकर 15 अक्टूबर तक अधिकतम 8-10 कर्मी का नाम जिन्हें मतदान कर्मी से मुक्त करना हैं, सूची मांगी जाय।
15 अक्टूबर को मेडिकल वोर्ड के गठन संबंधी सूचना समाचार पत्र में प्रकाशित करने हेतु कार्रवाई करने, 16 अक्टूबर के वाद विमुक्ति संबंधी आवेदन सूची स्वीकार नही किया जायगा, इस आशय का पत्र निर्गत करने को कहा गया है। मेडिकल वोर्ड की तिथि 18 अक्टूबर एवं 19अक्टूबर निर्धारित करने, विमुक्ति संबंधी सभी आवेदन पर अंतिम निर्णय 21 अक्टूबर 2025 तक कर लेने, द्वितीय रेण्डमाइजेशन 22.अक्टूबर.2025 को संभावित रखा जाय।सभी निर्वाची पदाधिकारी से विधान सभा वार पिंक बुथ, PWD बुथ, युथ बुथ, मॉडल बुथ की सूची की मांगने का निर्देश दिया गया।