अररिया से देवघर जा रही बस में लगी भीषण आग, यात्रियों की जान बची लेकिन बस जलकर राख

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया पेट्रोल पंप के समीप रविवार के देर रात यात्रियों से भड़ी बस में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार बस अररिया से देवघर को जा रही थी इसी दौरान फुलवरिया पेट्रोल पंप के समीप आते ही अचानक बस में आग लग गई ।

हालांकि घटना मे किसी तरीके की कोई हताहत नहीं हुई है। सभी यात्री ,चालक, कंडक्टर एवं खलासी पूर्णतः सुरक्षित है। लेकिन बस जलकर पूरी तरह राख हो गई है । वही बस में आग लगने का कारण भी खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था। बस में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई है।