ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते सिपाही का वीडियो वायरल,उठ रहा सवाल

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज सुभाष चौक रेलवे गुमटी के पास यातयात व्यवस्था सुचारू करने और जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर फारबिसगंज थाना की ओर से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त किए गए सिपाहियों में एक सिपाही का ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।जिसमें ऑन ड्यूटी तैनात सिपाही बेफिक्र होकर अपनी हथेली पर खैनी रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और ट्रक चालकों से पैसे की वसूली कर रहे हैं।ट्रकों को रोककर उनसे सुभाष चौक स्थित एक पान के दुकान के काउंटर पर पैसे रखवाता है और फिर वहां पचास पचास रूपये के दो नोट को आकर सिपाही नजर बचाते हुए उसे उठाकर अपने जेब में रख लेते हैं।उसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स सामने आता है और सीधा सिपाही से पैसे लेने का कारण जानना चाहता है।जिस पर वह सिपाही वीडियो बनाने वाले और ट्रक चालक का वीडियो बनाने लगता है।जबकि वीडियो बनाने वाला शख्स बार बार पैसे लेने की बात करते हुए उनका भी वीडियो सिपाही को बना लेने को कहता है।हालांकि सिपाही और वह युवक ट्रक चालक से पैसे को लेकर सवाल पूछता है तो वह सकपका जाता है और पहले तो पैसे नहीं देने की बात करता है।लेकिन बाद में दुकानदार का बकाया पैसा देने की बात करता है।जबकि वीडियो में स्पष्ट रूप से काउंटर पर पैसे छोड़ने पर सिपाही उस पैसे को उठाकर अपनी जेब में रख लेता है।युवक अंतिम में आमजनों की सुरक्षा की तैनाती को पैसों की वसूली करने में तल्लीन सिपाही की कारगुज़ारी को लेकर सवाल करता है।