न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित समारोह में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने और जिले का नाम रोशन करने वाले शख्सियतों को सम्मानित किया। मंत्री नीतीश मिश्रा ने मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों यथा शिक्षा,स्वास्थ्य, परिवहन,पुलिस एवं कला संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में जिलेवासियों की मौजूदगी में फारबिसगंज के जे.एम. मोटर्स के मालिक अमित शर्मा,होंडा मोटर्स के अभिषेक नीरज, आर.के. ऑटो के लक्ष्मण शर्मा, गणेश सप्लायर्स के हरीश अग्रवाल के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में पलासी के यूएमएस नूपुर चक्रवर्ती,अररिया के जितवारपुर के पूजा कुमारी,रानीगंज लक्ष्मीपुर मिडल स्कूल के रंजीत शर्मा,कला संस्कृति के क्षेत्र में मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य को लेकर विष्णु कुमार,विभिन्न स्तर के प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त खिलाड़ी विकास कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह,राही कुमार स्वास्थ्य के क्षेत्र में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल,लायंस नेत्रालय, परिवहन के क्षेत्र में मोहम्मद मुस्ताक,मोहम्मद नजर आलम,पुलिस के उमेश मांझी,महेंद्र ततमा,पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार मृगेंद्र मणि सिंह को सम्मानित मंत्री के द्वारा किया गया।इसके अलावा परेड में शामिल जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल (प्रशिक्षणरत),स्काउट गाइड (बालिका) को भी सम्मानित किया गया।