न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
नरपतगंज के मध्य विद्यालय खाब्दह डुमरिया के विशिष्ट शिक्षक ओमप्रकाश यादव को अपने फेसबुक अकाउंट पर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अपनी तस्वीर साझा करना महंगा पड़ गया।मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की और उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया।शिक्षक ओमप्रकाश यादव पर राजनीतिक दल के नेताओं के साथ अपने फेसबुक अकाउंट में तस्वीर को साझा करने, राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार-प्रसार में संलिप्तता एवं उनके पक्ष में टिप्पणी करने को आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन माना गया।साथ ही विभाग ने शिक्षक आचरण एवं विभागीय नियम के प्रतिकूल कार्य करना करार दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राशिद नवाज द्वारा आदेश जारी कर श्री ओमप्रकाश यादव को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमवाली 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। निलंबन अवधि में ओमप्रकाश यादव का मुख्यालय प्रखंड संसाधन केन्द्र, कुर्साकांटा निर्धारित किया गया है।जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।साथ ही आरोप पत्र प्रपत्र ‘क’ अलग से निर्गत करने की बात कही गई।
नरपतगंज डुमरिया मवि के विशिष्ट शिक्षक ओमप्रकाश यादव निलंबित,शिक्षक आचरण के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई
