न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
फारबिसगंज में सुभाष चौक से लेकर कोठीहाट चौक तक बन रहे रोड में बरती जा रही लापरवाही से नाराज लोगों ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए चल रहे काम पर रोक लगा दिया।
प्रदर्शन कर रहे पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि फारबिसगंज शहर के प्रसिद्ध रोड कोठीहाट चौक से सुभाष चौक तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें भारी लापरवाही बरती जा रही है।यह सड़क मुख्य सड़क माना जाता है।कारण इस रोड से ट्रकों का आना जाना लगा रहता है।लेकिन सड़क का निर्माण केवल 12 फीट 4 इंच होने से यह आने वाले दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगी।जबकि पूर्व से यह 14 फीट का रोड बना हुआ था। लेकिन अभी वर्तमान में रोड की चौड़ाई 12 फीट 4 इंच ही ठेकेदार के द्वारा की जा रही है,जिससे घटना दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।श्री सोनी ने कहा कि पीसीसी सड़क के बदले अलकतरा वाला पिच रोड कि यहां जरूरत है।उन्होंने कहा कि जब तक चौड़ाई 14 फीट में सड़क का निर्माण और पीसीसी के बदले अलकतरा वाले सड़क निर्माण की मंजूरी नहीं मिल जाता,काम को करने नहीं देंगे।
दो घंटे से अधिक समय तक कार्य रोक देने के बाद मौके पर अभियंता ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और 14 फीट चौड़ाई में अलकतरा युक्त सड़क निर्माण कार्य करने करवाने का आश्वासन दिया।
मौके पर पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर ,बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, बमबम यादव ,अभिषेक कुमार, मनीष चौहान ,राजा कुमार,अनिल कुमार अरुण, धर्मेंद्र कुमार, राहुल यादव, दीपक चौहान ,छोटू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सुभाष चौक से कोठीहाट निर्माण 12 फीट रोड से नाराज लोगों ने कार्य को रोका
