भाजपा नगर कमिटी की बैठक में बिहार बंद को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा की सभा में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ किए गए गाली गलौज के खिलाफ गुरुवार कल के बिहार बंद को सफलता प्रदान करने को लेकर फारबिसगंज सार्वजनिक पुस्तकालय परिसरों भाजपा नगर कमिटी की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू ने की।बैठक में 4 सितम्बर गुरुवार को बिहार बंद को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई और एकजुटता के साथ आपातकालीन सेवा को छोड़कर बाजार बंद का निर्णय लिया गया।मौके पर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।उन्होंने दुकानदारों और कारोबारियों से बिहार बंद को सफल बनाने के लिए अपने अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद रखने की अपील की।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, विधानसभा प्रभारी रजत सिंह, भाजपा नेता प्रवीण कुमार, अनुप जायसवाल, मनोज झा,नगर उपाध्यक्ष प्रमोद पासवान, नगर महामंत्री संदीप कुमार, आदर्श गोयल, शिवराम शर्मा, नम्रता सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, आयुष कुमार, किशन शर्मा, शुभम राय, अभिनंदन शशि, प्रेम केसरी, गणेश गुप्ता, अमल ओझा, गोपाल साह आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।