विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस पर कटिहार आरपीएफ पोस्ट में गोष्ठी का आयोजन, मानव व्यापार व बाल विवाह के विरुद्ध ली गई शपथ

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो | कटिहार

कटिहार आरपीएफ पोस्ट सभागार में विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस के तहत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राहत संस्था, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एवं आरपीएफ कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम ने की, जबकि संचालन संस्था के परियोजना प्रबंधक दानिश मिराज ने किया।


मुख्य बिंदु:

आरपीएफ के सहायक कमांडेंट धनंजय कुमार दास ने कर्मचारियों को मानव व्यापार और बाल विवाह उन्मूलन की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार, बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य प्रवीण कुमार झा समेत कई अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राहत संस्था द्वारा अब तक 70 बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों से मिलाया गया, जबकि 176 नाबालिग बालिकाओं की शादी को रोका गया।

बच्चों को नशे की लत से मुक्त करने व रेलवे स्टेशनों को संरक्षित क्षेत्र बनाने पर जोर।


वक्ताओं की बात:

डॉ. फरजाना बेगम “बिहार और बंगाल क्षेत्र में मानव व्यापार की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन पर नियंत्रण के लिए रेलवे, पुलिस और सामाजिक संस्थाओं का समन्वय अत्यंत आवश्यक है।”

सहायक कमांडेंट धनंजय दास, “राहत संस्था बच्चों के अधिकारों के लिए जो काम कर रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है। आरपीएफ भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देती रहेगी।”

इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा,“बच्चों की भलाई में लगे संगठनों को पुलिस की तरफ से पूरा समर्थन मिलता रहेगा।”


कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग:

प्रवीण कुमार झा (अधिवक्ता व बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य), संतोष कुमार दास (आभा जिला समन्वयक),आरपीएफ टीम: बबलू कुमार, सतीश कुमार, विजय विश्वास, निर्भय राय, ललन कुमार, राहत संस्था: अभिनव मोजेस, विनय कुमार, संगीता कुमारी, हसन बानो, भवानी झा आदि मौजूद रहे।