सहरसा नगर निगम के पूर्व नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव के विभिन्न आवासों पर छापेमारी व तलाशी जारी

न्यूज स्कैन ब्यूरो सहरसा

नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह सहित अनंत कुमार ने नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त के विरूद्ध अनियमितता का आरोप लगाते हुए अवैध तरीके से करोड़ों की राशि भुगतान करने का आरोप लगाया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपे गए पत्र में कहा कि संतोष कुमार द्वारा तत्कालीन नगर आयुक्त मुमुझु चौधरी, नगर उपायुक्त अनुभूति श्रीवास्तव सहित अन्य द्वारा सांठ गांठ कर अपने और अपने नेटवर्क की संस्थाओं के लिए निविदाएं जारी कर नगर निगम में कई निविदा हासिल किए है।

संतोष कुमार द्वारा विभिन्न संस्थाओं के अनुकूल विभिन्न विशिष्टताओं को शामिल करवाकर निविदाओं में हेरफेर करते रहे हैं। संतोष कुमार सहित रिशु श्री पर हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ईडी में मामला भी दर्ज है। इन दोनों पर विभिन्न विभागों में सरकारी निविदाओं में हेराफेरी का आरोप है।कर्मचारी अधिकारियों को लाभ पहुंचाने एवं निविदाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी पहले से ही प्राप्त करने और उसके आधार पर सरकारी निविदाएं प्राप्त करने के आरोप शामिल है। ऐसे आरोपितों की मिलीभगत से ही नगर निगम में भी करोड़ों रुपये की राशि का हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए इसकी निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

वही विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के सत्यापन पश्चात सीवान जिला में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा भ्रष्ट तरीके से अपने वैध आय से 71,01,908/- रूपये अधिक की परिसम्पति अर्जित किया गया है, जो उनके देय आय से करीब 78.91% अधिक है, के आलोक में आर्थिक अपराध घाना काण्ड संख्या-20/2025, दिनांक 18.8.2025 अनतर्गत अ०नि० अधि0-1988 (यथा संशोधित-2018) की धारा-13 (2) सहपठित धारा-13(1) (बी)/12 दर्ज कर श्री अनुभूति श्रीवास्तव के (1). पैतृक आवास सं0-156 एहेल्को ग्रीन्स, गोमतीनगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश, (2). फ्लैट सं0-406थी/407बी अर्पणा मेशन, तिलकनगर, रुकनपुरा, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना तथा (3). नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सिवान नगर परिषद स्थित ठिकानों पर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर छापामारी एवं तलाशी की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। विस्तृत सूचना छापामारी के बाद दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि अनुभूति श्रीवास्तव के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई थाना काण्ड सं0-01/2021, दिनांक 31.08.2021, बारा-13 (1) (बी) भ्रष्टाचार निरोष अधिनियम दर्ज हुआ था, जिसमें नवम्बर 2013 से 01.09.2021 के बीच में चेक अवधि में वैध श्रोतों से 1,99,77,169/- रूपये अधिक (वैध आय से 230 अधिक) की सम्पति पाये जाने पर श्री अनुभूति श्रीवास्तव के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया है, जो वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। श्री अनुभूति श्रीवास्तव वर्तमान में निलंबन मुक्त होकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान के रूप में पदस्थापित है एवं पुनः भष्टाचार में संलिप्त रहने की सूचना विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई, जिसके सत्यापन पश्चात यह कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञात हो कि नगर आयुक्त के रूप में मात्र बहत्तर दिन में उन्होंनें दो सौ करोड़ से अधिक राशि का भुगतान आनन फानन में कर दिया गया।जिसमें नगर निगम सहरसा के पूर्व आयुक्त मुमुक्षु चौधरी एवं अनुभूति श्रीवास्तव, महापौर के निजी सहायक राजीव कुमार, रिशु श्री एवं संतोष कुमार पर अन्य के साथ सांठगांठ कर भारी वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर हुआ है।