सड़क हादसे में मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़, चार घंटे तक एनएच रहा जाम

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
अररिया के जोकीहाट में सड़क हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे से अधिक समय तक अररिया सिलीगुड़ी एनएच 327ई सड़क तक जाम कर दिया।सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दी।आक्रोशित लोगों ने जोकीहाट थाना के पुलिस गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की। उग्र हुए ग्रामीणों के करीबन चार घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही।लोगों का आक्रोश देर शाम तब शांत हुआ जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक शाहनवाज आलम मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 25 हजार रूपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया।आर्थिक सहायता देने के बाद विधायक सरफराज आलम ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और देर शाम सड़क को जाम से मुक्त कराया।इस दौरान सदर एसडीएम रवि प्रकाश और सदर एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई थानों की पुलिस मोर्चा संभाले रही।


दरअसल अररिया के जोकीहाट के किसान चौक पर अररिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही ट्रक ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें ई रिक्शा चालक की मौके पर हीं मौत हो गई।जबकि ई रिक्शा पर बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा जोकीहाट रेफरल अस्पताल ले जाया गया ।जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर किया गया।घटना के समय पूर्व सांसद सरफराज आलम भी मौके पर पहुंचे थे और अस्पताल जाकर घायल महिला को देखने के साथ ही मृतक के परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई और समुचित लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया था।


मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक शाहनवाज आलम ने बताया कि जोकीहाट में फ्लाई ओवर निर्माण की मांग सड़क के एनएच में परिवर्तन के बाद से उठाई गई।पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान भी समीक्षा बैठक की दौरान उन्होंने जोकीहाट में फ्लाईओवर निर्माण की मांग रखा था।उन्होंने कहा कि जोकीहाट बाजार एनएच 327ई से सटा हुआ है।जिसके कारण सड़क पर काफी भीड़ रहती है और आए दिन इन इलाकों में हादसे होते रहते हैं।उन्होंने कहा कि जोकीहाट में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही फ्लाईओवर निर्माण हो जाने की संभावना जताई।घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।