न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
मसुदनपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर बलखुरिया गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अज्ञात बाइक ने एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान बेलशिरा निवासी विपिन यादव के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था और अपने घर से भागलपुर की ओर जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक विपिन यादव की मौत हो चुकी थी। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर कई घंटों तक बाईपास जाम कर दिया। परिजनों ने कहा कि गरीब होने की वजह से उन्हें तुरंत एंबुलेंस और मुआवजे की सुविधा नहीं मिली। उनका आरोप था कि अगर कोई हाई-प्रोफाइल परिवार का व्यक्ति होता तो तुरंत कार्रवाई होती। परिजन न्याय और मुआवजे की मांग पूरी होने तक जाम हटाने को तैयार नहीं थे।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने समझाइश देकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लिया।
बताया जा रहा है कि विपिन यादव अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।