अनंत डोरा की बढ़ी मांग, सुबह से देर शाम तक बाजारों में रही रौनक
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
शनिवार को जिलेभर में अनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा सामग्री, नारियल, पुष्प और विशेष रूप से अनंत डोरा को लेकर पूजा अर्चना के लिए स्टेशन चौक शिवमंदिर ,ठाकुरबाड़ी, महावीर चौक सहित कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भगवान अनन्त की पूजा अर्चना का आयोजन किया था। देर शाम तक भीड़ बनी रही। दुकानदारों के अनुसार, इस बार डोरे की मांग पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही।
शुभ मुहूर्त में पूजा
आचार्य धर्मेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 से 10 बजे तक रहा। इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग बना, जो पूजा-अर्चना और व्रत के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि अनंत भगवान की आराधना करने से परिवार में सुख, समृद्धि और संतोष बना रहता है।
मंदिरों में भक्ति का माहौल
जिले के प्रमुख मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और कथा श्रवण का आयोजन किया गया। महिलाओं और युवतियों में अनंत डोरा खरीदने और अनुष्ठान में शामिल होने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। भक्तों की भीड़ से मंदिर परिसर पूरे दिन गूंजता रहा।
आस्था संग समरसता
स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना था कि यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ-साथ पारिवारिक एकता और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करता है। सामूहिक रूप से कथा श्रवण और पूजा करने से वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।
जिले के प्रखंडों से लेकर मुख्यालय तक श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर, कथा सुनकर और पूजा-अर्चना में भाग लेकर भगवान अनंत से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूरा जिला भक्ति और उल्लास के रंग में डूबा रहा।