न्यूज स्कैन ब्यूरो, गुवाहाटी (असम)
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद की ओर से चलाई जा रही वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा पलटवार किया है। दरभंगा की सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पर “नकारात्मक राजनीति और घृणा फैलाने” का आरोप लगाया।
कांग्रेस पर निशाना
शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भारतीय राजनीति को “सबसे निचले स्तर” पर पहुंचा दिया है। उन्होंने यात्रा को ‘घुसपैठियों को बचाने का अभियान’ करार देते हुए आरोप लगाया कि महागठबंधन की इस मुहिम का असली मकसद वोटबैंक की राजनीति है।
मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध
गुवाहाटी में नये राजभवन के उद्घाटन समारोह में शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत माता के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर “लोकतांत्रिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ दी हैं।” उन्होंने इसे सार्वजनिक जीवन का सबसे बड़ा राजनीतिक पतन बताया।
“गालियां देंगे तो और खिलेगा कमल”
अमित शाह ने तंज कसा कि कांग्रेस नेता जितनी बार मोदी को अपशब्द कहेंगे, उतनी बार भाजपा और मजबूती से जनता के बीच खड़ी होगी। उन्होंने सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह तक, कांग्रेस नेताओं के पुराने विवादित बयानों को गिनाते हुए कहा कि “हर चुनाव में गाली दी, लेकिन जनता ने हमेशा मोदी को जीत दिलाई।”
राहुल गांधी से मांगी माफी
शाह ने मांग की कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी, उनकी स्वर्गीय माता और देश की जनता से तत्काल माफी मांगें। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करने का प्रयास लोकतंत्र को कमजोर करता है और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।