सीतामढ़ी को डबल गिफ्ट : जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह, अमृत भारत ट्रेन की सौगात देंगे रेल मंत्री

आठ अगस्त को सीतामढ़ी में ऐतिहासिक कार्यक्रम, एक ओर माता सीता के मंदिर की आधारशिला, दूसरी ओर सीतामढ़ी से दिल्ली तक चलेगी ‘अमृत भारत’ ट्रेन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सीतामढ़ी
सीतामढ़ी जिले के लिए 8 अगस्त 2025 का दिन ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। इस दिन दो बड़े तोहफे मिलेंगे, एक धार्मिक और दूसरा रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता जानकी मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे, वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने पर सहमति जता दी है। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के साथ हजारों श्रद्धालु और स्थानीय नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल में ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में 8 अगस्त को मंदिर शिलान्यास के मौके पर सीतामढ़ी को अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने का आग्रह किया गया। संजय झा के साथ एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने भी केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की थी और जानकी मंदिर के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया था।
अमृत भारत ट्रेन के संदर्भ में रेल मंत्री ने न सिर्फ सहमति जताई, बल्कि अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। डीपीआरओ कमल सिंह और खुद संजय झा ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रेन स्वीकृति की जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि पहले से एक ‘अमृत भारत’ ट्रेन दरभंगा से चल रही है, जो रक्सौल होते हुए अयोध्या और दिल्ली तक जाती है। अब सीतामढ़ी से सीधी ट्रेन की सुविधा स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से मधुबनी गुमटी-13 पर ओवरब्रिज का निर्माण, सीतामढ़ी-जयनगर-लौकहा-फारबिसगंज और झंझारपुर-सुपौल-मधेपुर रेललाइन का सर्वे, झंझारपुर को ‘अमृत स्टेशन’ का दर्जा, लौकहा में कोचिंग कॉम्प्लेक्स और दो वाशिंग पिट का निर्माण, मनीगाछी में MEMU मेंटेनेंस शेड की स्थापना आदि भी मांग की है।
ज्ञात हो कि आठ अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह जानकी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे।