शुभ दिवाली और लोकतंत्र का संदेश: पीस सेंटर परिधि ने मनाया “अमन के दीप” कार्यक्रम

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

पीस सेंटर परिधि द्वारा कला केंद्र भागलपुर में “अमन के दीप” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गीत, कविता और मुशायरे के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाओं के साथ हुई।
कपिल देव कृपाल, विनय कुमार भारती, काफिया कामिनी, साकेत, हर्ष राज आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। मौके पर उपस्थित डॉ. योगेंद्र ने कहा कि दिवाली बच्चों और बड़ों के लिए समान रूप से खुशियों का संदेश लाती है, लेकिन इस चुनावी मौसम में मानो राजनीतिक उथल-पुथल ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।

हबीब मुर्शिद खान ने कहा कि यह प्रकाश पर्व लोकतंत्र में भी रोशनी लेकर आए, और सभी को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण ने भागलपुर की सांस्कृतिक साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि होली, ईद, दिवाली और क्रिसमस का मिलजुल कर आयोजन हमारे समाज की ताकत को दर्शाता है।
कार्यक्रम में ऐनुल होदा, महबूब आलम, छाया पांडे, मिंटू कलाकार, मृदुला सिंह, तकी अहमद जावेद, स्मिता कुमारी, शायर जावेद अख्तर, संगीता, डॉ. वसीम राजा, संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का संदेश दिया।

संचालनकर्ता राहुल ने कार्यक्रम को जोड़ते हुए कहा कि “प्रकाश आशा का प्रतीक है और जैसे वेद में कहा गया – तमसो मा ज्योतिर्गमय, हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। इस प्रकाश पर्व के साथ-साथ चुनाव पर्व भी है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर बेहतर लोकतंत्र सुनिश्चित करें।”
मौके पर रामशरण, महबूब आलम, छाया पांडे, ऐनुल होदा, डॉ. योगेंद्र, नीना एस. प्रसाद, अलका सिंह, तकी अहमद जावेद, मृदुला सिंह, जावेद अख्तर, काफिया कामिनी, सुषमा, सार्थक भरत, उज्जवल कुमार घोष, संजय कुमार, अभय भारती, कपिल देव कृपाल आदि मौजूद रहे।