भारी वर्षा और कोशी नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए सुपौल में 8 व 9 अक्टूबर को तटबंध के अंदर के सभी स्कूल बंद रहेंगे

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

भारी वर्षा और कोशी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
जिला दंडाधिकारी सावन कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है तटबंध के अवस्थित जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8 और 9 अक्टूबर 2025 को अवकाश घोषित किया है। यह आदेश मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी और सुरक्षा के मद्देनज़र जारी किया गया है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।