अकबरनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन निलंबित: वाहन छोड़ने के एवज में पैसे की लेन-देन का गंभीर आरोप

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

पुलिस प्रशासन ने आज सख़्त कदम उठाते हुए अकबरनगर थाना के थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 राजीव रंजन को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने किसी व्यक्ति के वाहन छोड़ने के एवज में किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से अवैध धन की लेन-देन की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना थानाध्यक्ष की कर्तव्यहीनता, मनमानेपन और स्वेच्छाचारिता का खुला प्रमाण है। प्रशासन ने इसे गंभीर रूप से लिया और तुरंत कार्रवाई की।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि निलंबन की अवधि में राजीव रंजन का मुख्यालय पुलिस केन्द्र, भागलपुर रहेगा। यह कदम पुलिस प्रशासन की सख़्त अनुशासन नीति और जनता के प्रति जवाबदेही का संदेश है।

भागलपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी अधिकारी द्वारा अनुचित या अवैध आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी