आइपका का प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक और छात्र छात्राएं हुई सम्मानित

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन का चौथा प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह रविवार को अध्यक्ष राशिद जुनैद की अध्यक्षता में हुई।रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सभा भवन में आयोजित समारोह में 15 जिलों के करीबन डेढ़ सौ शिक्षक और चार सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी रहे।उन्होंने सभी शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर बेहतर शिक्षण के लिए बधाई दी। संस्था के सचिव सविता ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष मैट्रिक, इंटरमीडिएट,कला,खेल,संगीत आदि के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्साहवर्धन व उनके शिक्षक को बेहतर मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता रहा है। इस इस वर्ष समारोह में बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में अररिया के अलावा गोड्डा, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, बांका, भागलपुर सहित अन्य जिलों के छात्र और शिक्षक को एक मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि फारबिसगंज की धरती पर इतना विशाल शैक्षणिक समारोह हो रहा है, जिसके हम सभी साक्षी हैं। उन्होंने कहा कि आइपका जिस तरह शिक्षकों और छात्रों के हित में कार्य कर रहा है यह प्रशंसा का विषय है।उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लगातार आगे बढ़े आपके हाथों में देश का भविष्य है। आप लगातार अपनी पढ़ाई में रुचि बनाए रखें और राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करते रहे। मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व डीएसपी व पटना साइंस कॉलेज के प्राध्यापक अखिलेश कुमार ने छात्रों का काउंसलिंग कर बच्चों को कैरियर से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का जवाब बड़ी ही संजीदगी के साथ दिया।
विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुमार अनूप ने कहा कि जिस संगठन की बुनियाद 2020 में सामान्य उद्देश्य के लिए रखा गया था, आज वह बिहार के सभी जिलों के अलावे अन्य राज्यों में भी शिक्षकों को संगठित व सुसज्जित करने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि रुंगटा इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक संजय प्रधान ने कहा कि हमारे प्रांगण में पूरे राज्य भर से इतने मेधावी बच्चों का आवागमन हुआ यह सुखद अनुभूति है।वही समारोह को विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव खुर्शीद खान, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू अंसारी, उद्योगपति रवि प्रकाश, आदर्श गोयल, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रमेश सिंह ,शाहजहां शाद, इजहार अंसारी, आरआईटीएम के निदेशक अभिजीत कुमार ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्राचार्य डॉ राशिद हुसैन ने बच्चों को मेडिकल,इंजीनियरिंग,मैनेजमेंट, सिविल सर्विसेज आदि से संबंधित कई टिप्स देकर उन्हें आगे की राह आसान करने की गुर सिखाए। कार्यक्रम मंच का सफल संचालन सदस्य नवनीत सिंह, ज्योति सिंह व शाहिद अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राशिद जुनैद, सचिव सविता ठाकुर,जिलाध्यक्ष एलके बॉस, सचिव अभिषेक आनंद, मधेपुरा जिलाध्यक्ष अमित कुशवाहा सहित दिलखुश सिद्दीकी, रंजीत यादव, शाहिद अंसारी, निजाम अंसारी, राहुल राय, उमेश कुमार, आशुतोष कुमार, ज्योति सिंह, पिंटू झा, राजकुमार, एसपी सिंह, शमी अहमद, एतेहशाम अंसारी, अजय आनंद, गोलू कुमार,ओमप्रकाश मेहता,छाया कुमारी,वसीम रजा,मो. अनवर अंसारी,भूषण कुमार साह, मो. तारिक अनवर,निक्कू कुमार,तुफान कुमार यादव, नीरज राय, प्रभाष कुमार,देव कृष्ण,विपिन कुमार मंडल,राज कुमार मेहता, अभिलाषा यादव, आयशा अख्तर, अफसाना राही, भविष्य यादव, कृष्णा मेहरा, वसीम खान, सेराज खान, धनंजय कुमार यादव,अहमद, मौलाना अतिकुर्रहमान, हाफिज शाहनवाज, मो. खालिद सहित अन्य सक्रिय भूमिका में दिखे।