किशनगंज: AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 32 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

AIMIM ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। शनिवार को किशनगंज में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 16 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की पहली सूची जारी की।

पार्टी किशनगंज की चार सीटों (किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज), पूर्णिया की तीन सीटों (अमौर, बायसी, कस्बा), कटिहार की पांच सीटों (बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कदवा), अररिया की दो सीटों (जोकीहाट, अररिया), गया की दो सीटों (शेरघाटी, बेलागंज), पूर्वी चंपारण की दो सीटों (ढाका, नरकटिया), नवादा, जमुई (सिकंदरा), भागलपुर (नाथनगर, भागलपुर), सिवान, दरभंगा की चार सीटों (जाले, दरभंगा ग्रामीण, केवटी, गौरा बौराम), समस्तीपुर (कल्याणपुर), सीतामढ़ी (बाजपट्टी), मधुबनी (बिस्फी), वैशाली (महुआ) और गोपालगंज से एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

अख्तरुल ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन RJD ने इसे स्वीकार नहीं किया। मजबूरी में AIMIM ने तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे।” साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि AIMIM पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देगी और कई सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारी जाएंगी।

ईमान ने यह भी बताया कि पार्टी का फोकस सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर होगा। AIMIM का लक्ष्य बिहार की सियासत में नई ताकत के रूप में उभरना है। इस घोषणा के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि AIMIM के इस कदम से कई क्षेत्रों में वोटों का समीकरण बदल सकता है।