न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नवगछिया जिले में मदन अहिल्या महाविद्यालय में विकासार्थ विद्यार्थी के बैनर तले अभाविप के सदस्यों ने कैंपस में लगाए गए, वृक्ष को अपना वृक्ष मित्र मानकर उन्हें लंबे आयु हेतु वृक्ष के टहनियों पर रक्षासूत्र बांधा।
प्रांत एसएफडी सह-संयोजक कुसुम कुमारी बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,ऑक्सीजन का स्रोत वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के दौरान ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। जल चक्र को बनाए रखने में मदद करते हैं और वर्षा को बढ़ावा देते हैं।
अभाविप के आयाम एसएफडी की कार्यकर्ता निधी ने बताया कि वृक्ष हमें फल, लकड़ी और अन्य उपयोगी उत्पाद प्रदान करते हैं,कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं। प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करते करते हैं और जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं,इसलिए हम सभी बहनें मिलकर वृक्ष को वृक्ष मित्र,भाई मानकर रक्षासूत्र बांधा।
जिसमें कुसुम कुमारी,निकेता निधी काजल चंचल डोली संगम लक्ष्मी मुस्कान पुजा आशमा सरगम दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थी और भरपूर सहयोग किया।