महागठबंधन ने तय किया पूर्णिया का समीकरण : कांग्रेस से जितेंद्र यादव होंगे उम्मीदवार, पप्पू यादव के साथ दिखे

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लंबे मंथन और उतार-चढ़ाव के बाद महागठबंधन ने आखिरकार पूर्णिया विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से जितेंद्र यादव को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।
घोषणा के बाद वे कांग्रेस के सिंबल के साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के साथ मंच साझा करते हुए नज़र आए, जिससे यह संकेत साफ है कि इस सीट पर महागठबंधन का अभियान अब संयुक्त रूप से आगे बढ़ेगा।

दिवाकर सिंह का नाम भी था चर्चा में
पूर्णिया सीट पर उम्मीदवार चयन को लेकर पिछले कई दिनों से महागठबंधन के भीतर खींचतान चल रही थी।
सूत्रों के अनुसार, सांसद पप्पू यादव अंत तक कांग्रेस नेता दिवाकर सिंह को टिकट दिलाने की कोशिश में थे।
लेकिन अंतिम निर्णय में कांग्रेस हाईकमान ने जितेंद्र यादव के पक्ष में मुहर लगा दी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, स्थानीय समीकरण के आधार को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला किया।

पूर्णिया में मुकाबला दिलचस्प
पूर्णिया सीट अब महागठबंधन बनाम एनडीए के बीच रोमांचक मुकाबले की ओर बढ़ रही है।
महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के जितेंद्र यादव मैदान में हैं, जबकि एनडीए की तरफ से भाजपा के विजय खेमका पहले ही एक्टिव मोड में है। पूर्णिया में यादव और मुस्लिम वोट बैंक निर्णायक भूमिका में रहते हैं। जितेन्द्र काफी पहले से इस वर्ग में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं.