न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले में मशाल प्रतियोगिता के दौरान खेल खत्म होने के बाद बच्चों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की घटना सामने आई है। इस घटना में दर्जनों बच्चे-छात्राएं घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में जारी है।
मामला बिहार शिक्षा विभाग के मशाल खेल प्रतियोगिता में अंडर-16 कबड्डी मुकाबले का है। दुर्गावती और रामपुर प्रखंड के बीच खेल चल रहा था। खेल के दौरान दुर्गावती प्रखंड की टीम जानबूझकर चोटिल करने लगी, लेकिन रेफरी ने इसे नजरअंदाज किया।
जब दुर्गावती टीम हार गई, तो रामपुर के बच्चे अपने विभाग के आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वन विभाग के पास दुर्गावती के बच्चों ने बाहरी असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर रामपुर के बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।
इस हिंसक घटना में दो दर्जन से अधिक बच्चे-छात्राएं घायल हुए हैं, जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है। भभुआ थाने में इस घटना को लेकर आवेदन भी दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर विभाग की किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जयश्वाल ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे खेल के दौरान पुलिस बल की तैनाती नहीं थी। उन्होंने बताया कि दुर्गावती के बच्चे असमाजिक तत्वों को बुलाकर मारपीट करवा रहे थे। उन्होंने डीएम और एसपी से मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।