न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सोमवार से आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित जिले के वीरपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ,एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार , एसएसबी के जवान और स्थानीय प्रशासन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुए। छातापुर विधान सभा क्षेत्र के वीरपुर गोल चौक से निकाला गया यह फ्लैग मार्च वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया।
इस मौके पर वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने कहा की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद फ्लैग मार्च निकाल कर आदर्श आचार संहिता को समुचित रूप से समय से लागु करने और मतदाताओं को मतदान के प्रति विश्वास दिलाने हेतु यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, ताकि भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके।

















