नवगछिया में बिजली चोरी पर कार्रवाई तेज, 34 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी, ₹7.25 लाख का जुर्माना

नवगछिया ।

बिजली विभाग ने नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में बिजली चोरी और बकाया बिल को लेकर सख्त रवैया अपना लिया है। विभाग द्वारा 1 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक 34 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन पर कुल ₹7.25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार ने दी।

पदाधिकारी के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में 250 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर कुल ₹55 लाख की बकाया बिजली राशि है। विभाग लगातार इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर भुगतान के लिए चेतावनी दे रहा है।

इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल में 5600 ऐसे उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं जिनके घरों में पिछले 30 दिनों से बिजली मीटर बंद है। इसको लेकर जांच टीम गठित की गई है जो संबंधित उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर बंद होने के कारणों की जांच करेगी। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

वर्तमान में नवगछिया अनुमंडल में कुल 1,25,000 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से अब तक 71,000 उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।

शिकायत निवारण के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर:

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभिन्न श्रेणियों में जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं:

सामान्य बिजली शिकायत / जानकारी:
कस्टमर केयर नंबर – 📞 7541814813

बिल संबंधित शिकायत के लिए:
मिथिलेश कुमार ‘मिट्ठू’ – 📞 7763814518

स्मार्ट मीटर संबंधित समस्या के लिए:
आईटी मैनेजर विकास कुमार प्रसाद – 📞 7541814898

अन्य तकनीकी मामलों के लिए:
नवगछिया सहायक अभियंता वरुण कुमार – 📞 7763814432

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान करें और किसी भी प्रकार की तकनीकी या बिल संबंधित समस्या के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।