डॉ जगन्नाथ मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किए गए मिथिला के लाल आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

मिथिला समाज सुपौल के द्वारा मधुबनी (छातापुर सुपौल)में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री बिहार सरकार में नीतीश मिश्र, पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार नीरज कुमार सिंह बबलू एवं सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी थे। तीनो मंत्रियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा देखने लायक थी। इस कार्यक्रम में मिथिला पुत्र आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया बता दें कि यह कार्यक्रम मिथिला समाज के द्वारा वर्तमान मुखिया सुनील झा के संरक्षन में एवं अजय कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बिहार सरकार के नीतीश मिश्रा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू एवं सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन साहनी की उपस्थिति से यह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र के शंख ध्वनि से शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न योगदानों के लिए जिला के लाल आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि मिथिला समाज को हम सभी मिलकर सांस्कृतिक विशिष्ठाओं को आगे बढ़ाने में सदैव साथ रहकर अपना योगदान देते रहेंगे।