न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कार्यकर्ताओ ने केबी झा कॉलेज के मुख्य द्वार और गैलरी के पुनर्निर्माण की मांग रखी है। एबीवीपी के जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने बताया कि कॉलेज का मुख्य द्वार और गैलरी काफी पुराने हो चुके हैं और उनकी वर्तमान स्थिति में बहुत खराब है। इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को असुविधा हो रही है, और यह कभी भी ढह सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि कॉलेज की प्रतिष्ठा के लिए भी एक चिंता का विषय है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने एबीवीपी की मांगों को ध्यान से सुना और कहा कि वे जल्द से जल्द इस मामले को संबंधित अधिकारियों के साथ उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो। विधायक ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे का जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस दौरान एबीवीपी के विनय सिंह,
विक्रांत सिंह,प्रणव यादव ,ध्रुव झा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।