अभाविप ने चलाया सदस्यता अभियान, दस हज़ार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार पश्चिम इकाई के द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमे की बच्चे रूचि लेते हुए दिखे। अभाविप कार्यकर्ताओ ने बताया कि सदस्यता अभियान 1 अगस्त से चल रहा है और यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। इस बार दस हजार सदस्यता का लक्ष्य लिया गया है।

मौके पर विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने बताया कि परिषद के सदस्य बनकर विद्यार्थी जहां शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार, अनाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं। वहीं समाज में ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं । वही जिला सदस्यता प्रमुख रवि सिंह ने कहा कि इस सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर परिषद आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करेगा
। 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर कुल 10 हज़ार सदस्य बनाने लक्ष्य रखा गया हैं। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के माध्यम से कैंपस में विभिन्न तरह के रचनात्मक ,आंदोलनात्मक और संगठनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे ।

हमारा लक्ष्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर,प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख जय कुमार, नगर सह मंत्री विशाल सिंह, ध्रुव मिश्र , मो हैदर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।