न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की। यह अभियान लगातार कई दिनों से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को संगठन से जोड़ना है।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं कार्यकर्ता कुसुम कुमारी ने बताया कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि छात्राओं में संगठन के प्रति जागरूकता और जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है।
विभाग संयोजक अनुज चौरसिया ने जानकारी दी कि सदस्यता अभियान केवल कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि नवगछिया जिले के कोचिंग संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से भी संपर्क कर अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।
जिला संयोजक गौतम साहू ने बताया कि इस वर्ष संगठन ने नवगछिया जिला में अधिकतम सदस्यता दर्ज कराने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत कार्यकर्ता पूरी तत्परता से लगे हुए हैं।
इस अवसर पर कुसुम कुमारी, चंचल, ममता, अन्नु, खुशी, राजलक्ष्मी, निक्की, मेघा, मोसम, रौशनी, काजल, दिव्या, शिवानी, साधना, खुशी रानी, जुही, सोना, प्रिया, नेहा सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अभियान में सक्रिय सहभागिता दी।