न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कई दिनों की जा रही मांग पर शुक्रवार को के0बी0 झा महाविद्यालय मे खराब पड़े दोनो जेनरेटर को सही किया गया । बतादे कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र- छात्रों की समस्या को देखते हुए महाविद्यालय का जनरेटर को सही करवाने का लगातार मांग किया जा रहा था। क्योंकि परीक्षा के दिनों में महाविद्यालय में टेंट हाउस के सहारे बाहर से जनरेटर लाकर उपयोग किया जाता था । और महाविद्यालय में क्लास करने आए आए छात्र-छात्राओं को गर्मी के दिनो मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मांगों को देखते हुए महाविद्यालय के दोनों जनरेटर को सही कराया और कहां की विकास समिति की बैठक के बाद छात्र संगठन के सभी मांगों को देखते हुए पूरा किया जाएगा । वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को तहे दिल से धन्यवाद दिया । मौके पर विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद,नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, जय कुमार, कृष कुमार, ध्रुव कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।